मथुरा में 2.5 लाख लीटर की पानी की टंकी गिरने से 2 की हुई मौत, 12 घायल

By New31 Uttarakhand

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पानी की टंकी गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई तो वही 12 लोग घायल हो गए। आपको बता दे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल पुलिस का कहना है कि मलबे में बच्चों समेत कुछ लोगों के दबने से हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आवासीय कॉलोनी में पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उन्होंने बताया कि ये घटना शाम करीब छह बजे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कृष्णा विहार कॉलोनी में हुई है। जहा 2.5 लाख लीटर की टंकी के मलबे में बच्चों समेत कुछ लोगों के दबने से हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

उन्होंने ये भी बताया कि आसपास के कुछ घर भी मलबे की चपेट में आ गए है। वही जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। साथ ही अग्निशमन सेवा और पुलिसकर्मियों के अलावा राजस्व, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है और एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है। हालांकि डीएम ने ये भी बताया कि पानी की टंकी का निर्माण 2021 में पूरा हुआ था लेकिन महज तीन साल में ही टंकी ढह गई। जिसके चलते इसकी जांच की जा रही है। दरअसल टंकी का निर्माण जल निगम ने गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत 6 करोड़ रुपये की लागत से कराया था।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.