जयपुर अग्निकांड में अब तक 8 की हुई मौत, 40 से ज्यादा गाड़ियां हुईं खाक

By New31 Uttarakhand

राजस्थान के लिए शुक्रवार यानी आज का दिन काला दिन साबित हुआ और सुबह सुबह मौत का तांडव देखने को मिला। आपको बता दे आज शुक्रवार तड़के राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण हादसा हुआ है. जहां CNG टैंकर और एलपीजी से भरे ट्रक आपस में टकरा गए और इस हादसे से दोनों वाहन में आग लग गई. जिसके बाद ट्रकों में लगी आग ने आसपास में खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते 40 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगी. वही इस हादसे में ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है.

दरअसल हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ. जहां LPG ट्रक और CNG टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में आसपास खड़ी 40 से ज्यादा गाड़ियों भी आग की चपेट में आ गईं. इस आग में एक यात्री बस भी जल गई. जिसके बाद भगदड़ मच गई. हालांकि बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए जिससे उनकी जान चली गई. जबकि कई ने भागकर अपनी जान बचाई. साथ ही इस हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, गाड़ियां जलकर खाक हो गईं थी। वही पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ का कहना है की रास्ते को साफ करने का काम चल रहा है। कुछ ही घंटों में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। बता दे करीब 42 घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

साथ ही हादसे के चश्मदीद संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से हादसा हुआ और यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी और उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो इतना बड़ा हादसा ना होता।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.