9 साल के मासूम को 72 घंटे बाद भी नहीं आया होश

By New31 Uttarakhand

बता दें की नौ साल का योगेश एसटीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। हादसे को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन उसे होश में नहीं आया है। सांसें वेंटिलेटर पर हैं और हालत नाजुक है। हर कोई योगेश की सलामती की प्रार्थना कर रहा है।शुक्रवार का वो काला दिन जनपद नैनीताल के ओखलकांडा के डालकन्या और अधौड़ा गांव के लोगों को गहरा जख्म दे गया। दंपत्ति समेत 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत से गांवों में चीत्कार मच गई। हर तफर बदहवाशी छा गई। बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों की सिसकियों से सिहर उठा। इस हादसे ने 9 साल के योगेश को उसके परिवार से भी हमेशा के लिए जुटा कर दिया।

मां, बाप और छोटे भाई की मौत हो गई। करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद भी योगेश की सांसें चलती रहीं। बेहोशी की हालत में उसे हल्द्वानी एसटीएच लाया गया। इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे तुरंत पीआईसीयू में वेटिलेटर पर रखा है, लेकिन अभी तक वह होश में नहीं आ पाया है।एसटीएच के न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने बताया कि योगेश की हालत नाजुक बनी है। सिर पर गंभीर चोट है। वेंटिलेटर पर पल-पल उसकी देखरेख की जा रही है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.