उत्तराखंड में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहाँ की खतरनाक सड़कें, तेज़ गति से चलने वाले वाहन, और यातायात व्यवस्था में खामियाँ हर साल अनगिनत जानें ले रही हैं। बता दे फिर हादसे की खबर नैनीताल हल्द्वानी हाइवे से सामने आई हैं, नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में नंबर-वन बैंड के पास बुधवार शाम कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार चालक व वाहन मालिक घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें बचा कर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल मल्लीताल निवासी 56 वर्षीय राजीव लाल साह अपनी कार से शाम पांच बजे हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे।
इस दौरान नंबर वन बैंड से पहले कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, लेकिन दैवयोग से एक पेड़ के सहारे अटक गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस कर्मी चनीराम, दीपक जोशी और विपिन चंद्र ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुरक्षित बाहर निकालकर चिकित्सालय भेजा।घायल राजीव लाल साह ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।बात दें कि बीते माह भी किच्छा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। खतरनाक मोड़ पर पैराफीट नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उत्तराखंड में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। ऐसे में सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।