कन्नौज में हुआ भीषण सड़क हादसा, अब तक 8 लोगो की गयी जान

By New31 Uttarakhand

इन दिनों आय दिन सड़क हादसे की दिल दहलाने वाली खबरे सामने आ रही है जो रुकने का नाम नहीं रे रही। आपको बता दे उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर को एक डबल डेकर बस, तेज गति से चल रहे टैंकर से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए, जिससे 40 यात्री घायल हो गए. वही मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हदसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल बस लखनऊ से दिल्ली को ओर जा रही थी तभी ये घटना घट गयी। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपने काफिले को रुकवाकर हादसे का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

साथ ही घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई भेजा गया। बता दें कि इससे पहले पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में भी गुरुवार देर रात को बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। दरअसल ये हादसा अचानक हुआ और बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन खोने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मदद के लिए आगे आए. उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बस के शीशे तोड़े और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.