अल्मोड़ा क्वारब का बड़ा हिस्सा धंसा, सभी वाहनों की आवाजाही बंद

By New31 Uttarakhand

अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। यह मार्ग लंबे समय से यात्रियों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने लंबे समय से इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई थी , लेकिन लगातार पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से क्वारब पुल के पास सड़क 30 मीटर लंबाई में धंस चुकी है। बता दे 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस कर नदी में जा गिरा। जिससे अब यहां पर सड़क की चौड़ाई दो मीटर से भी कम हो चुकी है।

सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां पर जगह काफी संकरी हो चुकी है। हालात इस कदर पहुंच चुके है कि कभी भी सड़क वाशआउट हो सकती है। सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद फिलहाल इस मार्ग में सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई हैं । बता दे बीते चार माह से रात के समय यहां वाहनों का संचालन ठप है। दिन में भी यात्री जान हथेली में रख कर सफर करने को मजबूर हैं। इसके बाद भी पहाड़ी का ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। प्रशासन ने इससे पहले 27 दिसम्बर तक रात के समय वाहनों का संचालन बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इस दौरान पहाड़ी के ट्रीटमेंट की बात कही जा रही थी। लेकिन अब तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक इस मार्ग से अब छोटे वाहनों का निकलना भी संभव नहीं है। जिससे मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.