खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिलवर नगर रामपुर निवासी मंगल सिंह पुत्र प्यारा सिंह बीते 2 जुलाई को अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच उनको जहरीले सांप ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसका स्थानीय अस्पताल में ईलाज कराया। हालत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचे थे, लेकिन आज डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।