रामनगर में नशेड़ियों के आतंक से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से नशेड़ियों के खिलाफ नगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाते हुए भारी संख्या में नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। आपको बता दे पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद नशेड़ियों में हड़कंप मच गया। दरअसल रविवार की देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल एवं पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर के भवानीगंज, रानीखेत रोड, शिवलालपुर चुंगी, खताड़ी, कोसी बैराज सहित कई इलाकों में नशेड़ी के खिलाफ अभियान चलाया था।
हालांकि इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एंटी रोमियो अभियान के तहत गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थान से 80 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ राजकीय महाविद्यालय के सभागार में मौजूद चिकित्सकों द्वारा मेडिकल करने के बाद 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के साथ ही पांच बाइको को सीज करने की कार्रवाई की गई। आगे उन्होंने बताया कि बाइक सवार नशे में बाइक चला रहे थे और ये अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया तथा ये अभियान लगातार जारी रहेगा।