भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कल 29 जून को खेला गया। जिस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से अपने नाम कर लिया। वही इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। साथ ही 177 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि आखिरी तक दोनों टीमों के बीच सस्पेंस बरकरार था की टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा और इस सस्पेंस से फैंस के दिलो की धड़कन तेज हो गयी थी। दरअसल आखिरी गेंद तक ये सिलसिला बरकरार रहा और अंत में टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम कि।
वही इस जीत के बाद भारतीय फैंस ख़ुशी से भावुक हो गए क्युकी 17 साल बाद ये दिन वापस आया जब T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत आयी है। इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत T20 वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन इसी ख़ुशी के बीच विराट कोहली ने अपने फैंस को जोरदार झटका दिया। बता दे विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से संन्यास ले लिया है। वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद कोहली ने कहा की अब अगली पीढ़ी के लिए कमान सँभालने का समय है।