रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन इंडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल वोडाफोन इंडिया की ओर से बढ़ाई गई ये कीमतें 4 जुलाई से लागू की जायेंगी। आपको बता दे वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी कीमत 199 रुपये हो गई है। इस तरह कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर आधिकारिक घोषणा की फिर उसके बाद एयरटेल ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही। साथ ही दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है। इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने वाली हैं।
वहीं अब वोडाफोन इंडिया के इस ऐलान के बाद यूजर्स को झटका लगा है। दरअसल वोडाफोन आइडिया के एनुअल प्लान की कीमत वैसे तो 2899 रुपये है लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 3 हजार 499 रुपये हो गए है। इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिन है, जिसमें आपको 1.5 जीबी डेली डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। वही इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था लेकिन इस बार पूरे पोर्टफॉलियो को बदल दिया गया है और इन रिचार्ज प्लान की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी।