उत्तराखंड से अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा हुए मोदी कैबिनेट में शामिल4 जून को लोक सभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद सबके मन में एक ही प्रश्न चल रहा था की आखिर एनडीए सरकार में उत्तराखंड की तरफ से किसको मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी। आपको बता दे उत्तराखंड में इस बार भी भाजपा ने पांचों सीट पर जीत दर्ज की इसलिए ये कहना थोड़ा मुश्किल था की आखिर कौन मंत्रीमंडल में शामिल होगा। हालाकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा को एनडीए सरकार के मंत्रीमंडल में जगह मिली। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई हुई है।
वही रविवार की देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद तिराहे में जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। दरअसल सांसद अजय टम्टा ने लगातार तीसरी बार संसदीय सीट अल्मोड़ा से जीत हासिल की। जिसके बाद अब उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल कर लिया गया है हालाकि इससे पहले भी 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा राज्यमंत्री बने थे। वही कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सबसे पहले तो वो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देते है कि उन्होंने सांसद के रूप में जिम्मेदारी दी है। आने वाले वक्त में जो भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिलेगी, उस जिम्मेदारी को वो पूरी मेहनत से निभायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से सरकार जो काम कर रही है, उस काम को पहले से ज्यादा लगन और मेहनत से करने की जरूरत है। इसमें उन से जो भी योगदान हो पाएगा, वो दिन-रात मेहनत करेंगे।