अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब के पास पहाड़ियां दरकने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके चलते आज तीसरे दिन भी सड़क मार्ग बंद रहा। तीन दिन से मार्ग बंद होने के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं और लगातार काम जारी है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है। वहीं यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि यातायात जल्द बहाल नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। बता दें कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया था।
दूसरे दिन रविवार सुबह फिर से पहाड़ी दरक गई। जिसके चलते दिनभर समय-समय पर मलबा गिरता रहा। आपको बता दे चौथे दिन यानी आज भी आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। हालांकि सुबह करीब 20 मिनट के लिए एनएच खोल लिया गया था, लेकिन लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण आवाजाही एक बार फिर बंद हो गई। लेकिन छोटे वाहन को जाने दिया जा रहा है। वहीं, बीते चार दिनों से एनएच बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। क्वारब की समस्या को लेकर आज अल्मोड़ा में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टियों के नेता, संगठन, व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल होंगे।