उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन?

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन का तोहफा मिल सकता है। उन्हें तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में अभी करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्य कर रही हैं, जबकि सात हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अब सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर पेंशन देने की तैयारी कर रही है।

मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। पेंशन योजना के लिए बैठक में अफसरों ने तीन प्रस्ताव सामने रखे। इनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलाकर इस योजना को लागू किया जाएगा। तय किया गया कि इनमें से किसी एक योजना का चयन कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यदि राज्य सरकार पेंशन योजना को लागू करती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.