देहरादून हादसे की तरह एक और दिल दहलाने वाला हादसा, 5 की मौत

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड के देहरादून दर्दनाक हादसे की तस्वीरेँ अभी लोग भूले ही नहीं थे की ठीक इस हादसे की तरह केरल के अलाप्पुझा में सोमवार रात एक भयानक सड़क हादसे में पांच MBBS छात्रों की मौत हो गई। आपको बता दे ये पाँचो छात्र जिस कार में सफ़र कर रहे थे, उसकी केरल राज्य सड़क परिवहन निगम यानी (KSRTC) की बस से टक्कर हो गई। हादसा रात लगभग 10 बजे कलाकोड के पास हुआ और जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी. साथ ही इस टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि छात्रों को कार तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, मृतक एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और MBBS फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। दरअसल कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। वही बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। जबकि हादसे के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। लेकिन हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अुसार, मृतक छात्र TD मेडिकल कॉलेज, अलाप्पुझा के प्रथम वर्ष के छात्र थे। मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल के ही रहने वाले थे। वही हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते रेस्क्यू टीम को कार में फंसे छात्रों को निकालने के लिए मेटल कटर का इस्तेमाल करना पड़ा और सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच छात्रों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस हादसे का कारण भारी बारिश के चलते सड़क पर फिसलन होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही सभी छात्रों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.