पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लोग के घायल होने की सूचना है. सड़क हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के अनुसार सीरवाना गांव के पास मैक्स वाहन ब्लाइंड मोड़ पर सड़क से 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल सतपाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया है।
सड़क हादसे में जसबीर सिंह, मनवर सिंह की मौत हो गई है। जसबीर सिंह स्थानीय दुकानदार थे, जबकि मनवर सिंह पीआरडी के जवान थे और तहसील रिखणीखाल में तैनात थे। थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे का कारण ब्लाइंड मोड़, संकरी सड़क और बारिश के कारण ज्यादा कोहरा होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।