विराट को सांत्वना देती दिखीं अनुष्का शर्मा

By New31 Uttarakhand

बता दें की विश्व कप 2023 का अंत हो चुका है। पूरे टूर्नामेंट में अजय रही इन फॉर्म भारतीय टीम विश्व कप का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला हार गई। सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर विश्व कप की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद दुख साफ झलक रहा था, लेकिन इस दुख की घड़ी में भी पूरा देश अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा था। जहां आम जनता से लेकर सेलेब्स तक भारतीय क्रिकेट टीम को ढांढस बंधा रही थी, वहीं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की सबसे खास सपोर्टर मैदान में ही मौजूद थीं। जी हां, हम बात अनुष्का शर्मा की कर रहे हैं, जिन्होंने अपने पति का पूरा समर्थन किया और हार के बाद भी विराट को ढांढस बंधाती नजर आईं।

बीते दिन अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए धांसू विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए बहुत से दिग्गज सितारे मौजूद थे। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह से लेकर अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भी मौजूद थे। सभी भारतीय टीम के चौके-छक्कों से लेकर विकट तक पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे, लेकिन अनुष्का और अथिया के लिए यह मैच बेहद खास था। दोनों के पति भारतीय टीम में मौजूद रहकर जीत की आस लगाए मैदान में उतरे थे। हालांकि, ऐसा न हो सका और अपने शानदार प्रयासों के बाद भी भारतीय टीम विश्व कप 2023 हार गई, जिससे सभी का दिल टूट गया। इस दुख भरे माहौल में भी अनुष्का अपने पति को सांत्वना देती नजर आईं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.