हल्द्वानी के फेमस यूटूबर सौरभ जोशी सहित इन यूटूबर की बड़ी मुश्किले!

By New31 Uttarakhand

देश के मशहूर व्लॉगर हल्द्वानी के रहने वाले सौरव जोशी सहित अन्य यूटूबर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है और इन सभी यूट्यूबर्स की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। आपको बता दे नई दिल्ली स्पेशल सेल को IFSO यूनिट ने हाईबॉक्स एप के जरिये देशभर के 30 हजार से ज्यादा लोगों से 1000 करोड़ रुपये ठगने के मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यूटयूबर सौरभ जोशी, एल्विश यादव, अभिषेक मलहान, लक्ष्य चौधरी सहित अन्य को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें गिरोह का मुख्य आरोपी जे. शिवराम जो की चेन्नई का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपए सीज कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को अभी तक इस मामले में 151 शिकायत मिली है।

दरअसल हाईबॉक्स एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लानिंग के साथ किया गया घोटाला है. इसके जरिए आरोपियों ने हर दिन 1 से 5 प्रतिशत तक ब्याज, यानी एक महीने में 30% से 90% तक की गारंटीशुदा रिटर्न देने का वादा किया था. इस ऐप को फरवरी में लॉन्च किया गया था और ठगों ने सौरभ जोशी, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, एलवीश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, दिलराज सिंह के जरिये एप का विज्ञापन करवाया था। इसलिए इन सभी यूट्यूबर्स पर आरोप है की इन सभी ने एप के लिए प्रचार कर 30 हजार से अधिक पीड़ितों को आकर्षित किया था। हालांकि 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाने के बाद जांच में सामने आया कि हाईबॉक्स के खिलाफ उत्तर पूर्व जिले के साइबर थाने में 30 और शाहदरा जिले में 24 शिकायत दर्ज हैं। वही अब इन सभी शिकायतों को IFSO यूनिट ट्रांसफर कर दिया है और मामले की जांच अभी जारी है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.