उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। यह घटना तब उजागर हुई, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक कराई। इस दौरान पता चला कि खातों में जमा की गई राशि गायब है। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला तब सामने आया जब पोस्टमास्टर अचानक फरार हो गया। बता दे खाताधारक जब कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचे और अपनी जमाराशि की जानकारी ली, तो उन्होंने देखा कि उनकी पासबुक में लाखों रुपये की जमा राशि थी, लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर केवल मामूली राशि दिखाई दी। आपको बता दे बुजुर्ग शारदा देवी, जिन्होंने चार साल में ₹2 लाख की बचत की थी, अब उनके खाते में मात्र ₹2,000 रूपए बचे हैं। साथ ही राकेश राठौर, जिन्होंने ₹12 लाख की एफडी की थी, उनके खाते में शून्य दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि जब अन्य खातधारकों ने ऑनलाइन अपने पैसे चेक किए तो किसी के खाते में 12 रुपए तो किसी के खाते में जीरो बैलेस था।
वही इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, और लोग मौके पर एकत्रित हो गए। साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि स्थानीय लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है, और आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें धोखे में रखा गया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली गई। वही स्टेशन ऑफिसर खुशवंत सिंह का कहना है की स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है और पूरे मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल इस धोखाधड़ी के कारण लोग काफी परेशान हैं, हालांकि अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। और पोस्टमास्टर का पता लगाया जा रहा है, वही खाताधारकों ने जल्द न्याय मिलने और उनके पैसे वापस लौटाने की मांग की है।