उत्तराखंड में बीजेपी पांचो सीटों पर आगे, चुनाव आयोग की वेबसाइट ने जारी किये अब तक के आकड़े

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड में लगातार चुनाव की गिनती जारी है वही चुनाव आयोग की वेबसाइट के जारी आकड़ो के मुताबिक उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा आगे है दरअसल हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 2,69,279 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से 2,25,212 मतों के साथ पीछे हैं, तो वही अल्मोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा 2,76,696 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 1,19,847 मतों के साथ पीछे हैं, साथ ही टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी साह 1,96,788 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.और इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार 80,279 मतों के साथ पीछे हैं, बात करे नैनीताल उधमसिंघ नगर सीट की तो यहाँ से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 5,39,596 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी 3,09,467 मतों के साथ पीछे हैं, और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी 2,23,593 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल 1,44,770 मतों के साथ पीछे हैं। साथ ही जारी आकड़ो के मुताबिक़ उत्तराखंड में एक बार फिर पांचो सीट पर बीजेपी की सरकार बनने वाली है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.