लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए है जिसके मद्देनजर नेताओं की सियासी दलों में लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला बरकरार है। बता दे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर देश की जनता का विश्वास जीतने का काम किया है। साथ हि उन्होने भाजपा की तुलना में कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा की कांग्रेस के बड़े बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की मेहनत के सामने घुटने टेक चुके है वो खुद अब मान चुके है की भारतीय जानता पार्टी के आगे कांग्रेस टिकने वाली नहीं है।
वही प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अन्याय पत्र कहते हुए कहा की देश में खुद संकट लाने वाली कांग्रेस पार्टी न्याय पत्र जारी कर रही है। यही नहीं बल्कि काले कम्बल में देश के शहीदों के पार्थिव भेजने वाली कांग्रेस अग्निवीर योजना पर सवाल पूछ रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिल रहा है ,जबकि कांग्रेस शासन काल में केंद्र से अगर एक रुपया जारी होता था तो जरूरतमंद तक सिर्फ पंद्रह पैसा ही पहुँचता था।
वही जब पत्रकारों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का सवाल किया तो उनका कहना था की मोदी जी के नाम से वोट मांगना उनका सौभाग्य है। कांग्रेस की सरकारों की तुलना में उत्तराखंड राज्य को दो लाख करोड़ की योजनाएं देने ,केदारखंड के बाद मानसखंड के विकास की प्रधानमंत्री के इन प्रयासों के चलते उनके नाम से वोट मांगने पर उनको गर्व है । साथ ही सुरेश जोशी ने दावा किया की उत्तराखंड राज्य में 70% मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पड़ने वाले हैं । पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।