सोशल मिडिया पर बुधवार को हल्द्वानी का एक वीडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा था जिसपर हल्द्वानी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे ये पूरी घटना मंगलवार देर रात की है जब दो बहने फिल्म देखकर वापस लौट रहीं थीं, इसी दौरान स्कॉर्पियो व आई-20 में सवार 10 लड़कों ने 25 मिनट तक महिलाओं का पीछा किया। इतना ही नही बल्कि महिला के वाहन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए स्कॉर्पियो का दरवाजा तक खोल दिया। हालाँकि महिलाओ ने हिम्मत दिखाई और इस पूरे वाकया का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। जिसमे पीछे से आ रही आई-20 कार में कुछ हुड़दंगी बाहर लटकते हुए स्टंट करते नजर आए। साथ ही दोनों महिलाएं किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली और इसके बाद उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
दरअसल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि दो कार में सवार हुड़दंगी महिलाओं का पीछा कर रहे हैं और उन पर टिप्पणियां करते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं। हालाँकि नैनीताल पुलिस ने तुरंत वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और इस संबंध मे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दे ये वायरल वीडियो मुखानी रोड का है। वही नैनीताल पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा की हल्द्वानी शहर में मंगलवार की रात को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेकर FIR पंजीकृत किया और वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जिनपर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।