उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में रविवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आपको बता दे यहां एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में 22 लोग घायल हुए है। दरअसल ये बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी, जिसमें 28 यात्री सवार थे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि देहलचौरी के पास एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद श्रीनगर और सतपुली चौकियों से एसडीआरएफ की टीमें पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बता दे घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। दरअसल हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि पूर्व में पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गई. जबकि एक अन्य घायल ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
साथ ही सभी 22 घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि दुर्घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया और कहा कि पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क पर हुई बस दुर्घटना की अत्यंत दुखद खबर मिली है, जिसमें 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। वो ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रही है और घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह का कहना है कि पीड़ितों की पहचान करने और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।