बता दें की नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए जल्द ही कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए निजी अस्पताल या हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। जल्द ही अस्पताल में कीमोथेरेपी यूनिट स्थापित की जाएगी।बीते कुछ वर्षों में नैनीताल बीडी पांडे में संसाधन और सुविधाएं बढ़ी हैं। बीडी पांडे अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ, चेस्ट फिजिशियन, मनोचिकित्सक और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती समेत 50 नर्स अस्पताल को मिली हैं।
अस्पताल में सात कमरों का प्राइवेट वार्ड भी संचालित हो रहा है। अस्पताल में मरीजों के लिए लिफ्ट लगाने का काम जारी है। अब अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी यूनिट स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है। इसके बाद कैंसर के मरीजों को बीडी पांडे अस्पताल में ही कीमोथेरेपी की सुविधा मिल पाएगी। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि एनएचएम की ओर से अस्पताल में कीमोथेरेपी यूनिट स्थापित की जानी है। इसमें पांच बेड की सुविधा मिलेगी। जल्द ही यूनिट में बेड, मॉनिटर डिस्पले और ऑक्सीजन लाइन लगा दी जाएगी। विभागीय स्तर पर प्रयास तेज हैं। जल्द ही कैंसर के मरीज को अस्पताल में इलाज मिल सकेगा।