नैनीताल जिले के रामनगर में मूसलाधार बारिश एक बार फिर शुरू हो गई , बता दे बारिश इतनी तेज थी कि एकाएक नदी, नाले सभी उफान पर आ गए। वहीं नेशनल हाईवे 309 पर स्थित ढिकुली के पास CRBR के पास से बरसाती नाला भी उफान पर आ गया। जिससे रामनगर से रानीखेत की ओर जा रही एक कार इस बरसाती नाले में बह गई, बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित 4 लोग सवार थे। चालक ने उफनते नाले में अपनी कार डाल दी, जिससे उफनता नाला कार को अपने साथ बहा ले गया और काफी दूर तक कार बहते हुए चली गई। गनीमत रही कि आसपास स्थित रिसोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जान जोखिम में डालकर कार में सवार चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार रामनगर से रानीखेत जा रहे थे। कार में सवार रानीखेत के निवासी पूरन राम, उसकी पत्नी ललिता देवी,उसका पोता धर्मपाल और ड्राइवर मुकेश कुमार मौजूद थे। जिन्हें आसपास के लोगो द्वारा सकुशल बचा लिया गया। साथ ही वाहन अभी भी मौके पर फसा हुआ है। वही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा कि हमारे द्वारा सभी को आग्रह किया जा रहा है कि नदी नालों के उफान पर आने पर इस तरीके से वहन न डालें, साथ ही पुलिस बल को भी नदी नालों के उफान पर आने के दौरान मौके पर तैनात रहने को कहा गया है।