हल्द्वानी में बादल फटने से नाला उफान पर, तेज़ बहाव में बही कार

By New31 Uttarakhand

हल्द्वानी में रविवार रात बारिश लोगो के लिए आफत बन के बरस रही थी बता दे बारिश का मिजाज ऐसा बदला की बाढ़ जैसी स्थिति उत्त्पन हो गयी ,और शहर के सभी नदी नाले उफान पर आ गए वही देवखेड़ी नाला भी उफान पर था , ऐसे में एक स्विफ्ट कार चालक तेजी से देवखड़ी नाले से गुजरा तभी अचानक पानी का बहाव इतना तेज बढ़ा कि उसकी कार देवखड़ी नाले में फस गई और बहने लगी

इसी दौरान आसपास के लोगो मैं अफरा तफरी मच गयी बता दे कार में सवार एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता बैठे थे जैसे ही गाडी नाले के तेज़ बहव में बहने ही लगी थी उसी वक़्त दुकान में एक व्यक्ति ने और एक महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए कार सवार बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित से बाहर निकाला और अन्य लोग भी सुरक्षित बाहर निकल गए ,अगर थोड़ी देर और होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था वही बरसात के चलते लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है

वही सुचना मिलते ही मौके पर निरक्षण करने अफ्सर्स पहुंचे और नुकसान का जायज़ा लिया
वही इनसब के बिच सवाल खड़े होते हैं की प्रशासन और पुलिस लगातार जनता से अपील करती हैं बारिश में नदी नालो से दूर रहे और उस समय उफनते नाले पार न करे इसके बावजूद लोग जबरन नाले पर करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.