हल्द्वानी में बदला मौसम, बादलों के बीच बारिश के आसार

By New31 Uttarakhand

हल्द्वानी में बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है। तेज हवाओं के कारण मौसम में ठंडक बनी रही। मौसम विभाग ने हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई हैं। वही आज सुबह से आसमान में बादल छाने से तापमान में भी गिरावट होने लगी है। दोपहर में तेज हवाएं चलने से भी मौसम में ठंडक बनी रही। मौसम विभाग ने हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है। दूसरी ओर रात से ही बादल छाए रहने के कारण सुबह न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के करीब रहा। हल्द्वानी के साथ ही दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश के बाद 28 और 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में यह दर्शाया गया है कि लगातार बढ़ते अधिकतम तापमान में इस दौरान गिरावट दर्ज की जाएगी और दिन में हो रही इस गर्मी से भी लोग राहत महसूस करेंगे। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी यानी आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है और इस दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है कि 28 फरवरी को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का सामना भी एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है और इस दिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.