टनकपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 19 लाख की चरस बरामद

टनकपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
By New31 Uttarakhand

टनकपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी दो किलो चरस संग दो तस्करों को किया गिरफ्तार| पुलिस एसओजी व एडीटीएफ संयुक्त टीम ने लगभग दो किलो चरस के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बार फिर करारी चोट की है। पुलिस ने दोनों तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो चरस तस्करों को जेल भेज दिया है ।सीओ अविनाश वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की *SOG/ADTF/ANTF और कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस टीम द्वारा टनकपुर-चम्पावत मार्ग के किरौड़ा पुल के नजदीक दो तस्करो के कब्जे से 1.880 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया I

उन्होंने बताया 22 वर्षीय सुन्दर सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी ग्राम दिगाली चौड़ थाना पंचेश्वर जिला चम्पावत के कब्जे से 900 ग्राम और 24 वर्षीय गोविन्द सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह, निवासी ग्राम दिगाली चौड़ थाना पंचेश्वर जनपद चम्पावत के कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद की है| दोनों तस्करो के कब्जे से कुल 1 किलो 880 ग्राम चरस बरामद की है| पुलिस ने दोनों चरस तस्करो के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है| सीओ अविनाश वर्मा का कहना है की अभियुक्तों ने बताया की यह चरस उनके द्वारा अपने घर पर और आस पास से तैयार की जाती है , जिसे वह खटीमा, नानकमत्ता, पीलीभीत और अन्य मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचते थे।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.