जैन मुनियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री गंभीर, पुलिस महानिर्देशक को दिए जांच के निर्देश

By New31 Uttarakhand

जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे उत्तराखंड में एक कथित यूट्यूबर युवक ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर उन पर टिप्पणी के साथ ही उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं बल्कि युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को ठेस पहुंची साथ ही वीडियो सामने आने के बाद योजना ग्रुप यानी Youth Of Jainism Now Active ने एक्स पर वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजीपी अभिनव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को टैग कर शिकायत की। हलाकि जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक को सभी तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी चमोली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

दरअसल वीडियो बनाने वाला सूरज सिंह फर्सवाण ग्राम रतगांव थाना थराली जनपद चमोली गढ़वाल हाल निवासी है। जिसके द्वारा जैन समाज के साधुओं के प्रति उनकी नग्नता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वहीं, दिगंबर संतों के साथ अभद्रता का संज्ञान लेकर पुलिस ने टिहरी जिले के देवप्रयाग थाने में सूरज सिंह फर्स्वाण हाल निवासी देहरादून के खिलाफ धारा 153A, 295A आईपीसी और 67A आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने ये वीडियो ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के आसपास बनाया था। वही इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है की जैसे ही ये वीडियो उनके संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत इस मामले की तत्काल जांच के लिए एक एसटीएफ टीम का गठन कर दिया है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.