मुरादाबाद में लोक सभा चुनाव के एक दिन बाद ऐसी घटना सामने आयी जिसे देख सब कोई हैरान है दरअसल मुरादाबाद लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी सर्वेश सिंह का वोटिंग के कुछ ही देर बाद निधन हो गया। वही 71 साल के सर्वेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिस कारण दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
बता दे सर्वेश सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के एसटी हसन को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद फिर से भाजपा ने भरोसा जताते हुए 2019 में सर्वेश को टिकट दिया था, लेकिन इस बार सर्वेश सिंह को सपा उम्मीदवार एसटी हसन के हाथों हार मिली थी। वही 2009 में सर्वेश सिंह कांग्रेस के अजहरुद्दीन के हाथों चुनाव हार गए थे। हालाँकि इससे पहले वो 1991 से ही ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से लगातार बीजेपी के विधायक रहे थे। वो पाँच बार विधायकी का चुनाव भी जीत चुके थे। साथ ही सर्वेश मुरादाबाद से साल 2014-2019 में सांसद रह चुके है और इस बार फिर से वो चुनाव मैदान में थे। लेकिन वोटिंग के अगले दिन 20 अप्रैल की शाम को ही उनका निधन हो गया। इसके बावजूद 4 जून को यहाँ पर मतगणना होगी।
ऐसे में हर तरफ सवाल उठ रहे हैं कि अब चुनावों का क्या होगा, नतीजे किस आधार पर तय किए जाएंगे, क्या चुनाव रद्द हो जाएंगे और सबसे जरूरी सवाल कि अगर गिनती में मृतक उम्मीदवार के ज्यादा वोट निकल आए तो क्या होगा? दरअसल अगर कुँवर सर्वेश सिंह जीत जाते हैं, तो यहाँ का चुनाव रद्द कर दिया जाएगा और उपचुनाव कराया जाएगा। वही अगर कोई अन्य उम्मीदवार जीतता है, तो उसे ही विजेता मान लिया जाएगा। अब ये तो चुनाव नतीजे ही तय करेंगे की चुनाव दुबारा होंगे या फिर कोई और प्रत्याशी जीत हासिल करता है।