कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, ट्रंचिंग ग्राउंड व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खेल विभाग, इवेंट कंपनी व संबंधित विभागों को 23 जनवरी तक सभी काम पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह 24 जनवरी को फिर से निरीक्षण करेंगे। आयुक्त रावत ने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम बैडमिंटन कोर्ट देखा। इवेंट कंपनी के पौरूष ने बताया कि कोर्ट में पार्टिशन कर 17 कमरे बनाए जा रहे हैं जिनमें एथलीट, वीआईपी, टेक्नीकल स्टाफ के लिए रूम शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों के चेंजिग रूम व वॉशरूम देखे और डीप क्लीनिंग व लॉकर्स एवं बेच के इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने डायटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, मनोवैज्ञानिक आदि से भी मुलाकात की। उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड देखा और कहा कि मैच होने तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। फिर आयुक्त रावत गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने स्विमिंग पूल के हीटिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी ली। आयुक्त रावत ने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंकना बंद कर दिया गया है। ग्राउंड के बाहर बाउंड्री पर व्यू कटर के जरिए खेलों का प्रचार किया जाएगा। इसके ठीक पीछे फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। कूड़े से बदबू नहीं आए इसलिए केमिकल छिड़काव किया जा रहा है। यहां से वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन के बाहर लोगों ने कपड़े फैला रखे थे और गंदगी थी। इस पर आयुक्त ने रेलवे अधिकारियों को रोक लगाने और सफाई व सौंदर्याकरण के लिए कहा। उन्होंने स्टेशन में वेटिंग व एसी वेटिंग हॉल देखा और साफ-सफाई के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन की बाउंड्री बनाई जा रही है जिसपर व्यू कटर लगेंगे। वहीं, रेलवे स्टेशन की बदहाल सड़क के बारे में पूछताछ की तो लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि 1.09 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट मिलते ही चार दिनों में सड़क बना दी जाएगी। आयुक्त ने कहा कि सड़क को लेकर वह स्वयं भी सचिव स्तर पर वार्ता करेंगे।
हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल का मंडलायुक्त दीपक रावत ने लिया जायजा
