उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे वही लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना की खबर हर रोज ही घट रही है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में इन दुर्घटनाओं को रोकने लिए आखिर कौन जिम्मेदार है आपको बता दे आज सुबह एक बार फिर अल्मोड़ा जनपद के मोहान क्षेत्र में कुबेरिया के समीप एक बोलेरो वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही दुर्घटना में वाहन चालक भीम सिंह की दर्दनाक मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य चार घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल 108 एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया। दरअसल दुर्घटना में घायल भोपाल सिंह मनराल ने बताया कि वो शुक्रवार की रात 8:00 बजे दिल्ली से रवाना हुए थे और रात करीब 11:30 बजे मोहान पहुंचे लेकिन गेट बंद होने के कारण वो आज सुबह तड़के चौखुटिया के लिए रवाना हुए थे।
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार के पूरन सिंह की मां की मृत्यु के अंतिम संस्कार में ये सभी लोग शामिल होने जा रहे थे लेकिन मोहान के समीप कुबेरिया के पास अचानक वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसके बाद इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। हालांकि उनका ये भी कहना है की वो चालाक की बराबर वाली सीट में बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट लगा ली थी यदि सीट बेल्ट ना लगी होती तो उनके साथ भी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल दुर्घटना में घायल सभी घायलों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस और प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गयी है।