अलकनंदा का रौद्र रूप, घरो को छोड़ने के लिए मजबूर हुए लोग, खतरे का निशान हुआ पार

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है। दरअसल उत्तराखंड में 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है साथ ही अलकनंदा नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बहने लगा है जिसके चलते लोगों ने अपने आवासीय भवनों को खाली कर दिया है। आपको बता दे सुविधानगर में वाल्मीकि समाज के पांच परिवारों ने घरों को छोड़ दिया है। जबकि बेलनी में हनुमान मंदिर के साधु संतों और भक्तों ने सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर रख लिया है। क्युकी यहाँ भी पानी पहुंचने वाला है दरअसल नदी यहाँ से बस आधा मीटर दूर तक बह रही है, जिस कारण मंदिर में रह रहे साधु-संतों के साथ भक्तों ने सामान निकाल लिया।

वहीं अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण कई मोहल्ले जल मग्न हो चुके हैं और यहां केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आवास भी पानी से लबालब हो चुका है। बता दे जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं। साथ ही नगर क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच में बहने वाला नाला भारी उफान पर आने से उसका पानी सड़क पर ऐसे बह रहा है मानो नदी इधर ही बह रही हो हालांकि नाले में क्षमता से अधिक पानी बहने से इस मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भर गया है। और नगर क्षेत्र के बंसत विहार में हालात ज्यादा खराब हो गए है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.