हरिद्वार में बारिश से हाहाकार, नदी में तिनके की तरह बही गाड़ियां

By New31 Uttarakhand

मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई है। आपको बता दे उत्तराखंड के हरिद्वार में भी गंगा उफान पर है। जिसके चलते हरिद्वार के खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी गाड़ियां गंगा नदी में बह गईं। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां गंगा में बह गई हैं। वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिससे वहाँ के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वही दूसरी तरफ चार लग्जरी गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये चारो गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी पहुंची है।

हालांकि हरकी पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए और इसी दौरान युवकों ने खूब मस्ती भी की। लेकिन उन्ही के प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया गया, और गाड़ियों को बाहर निकाला जा सका। दरअसल एक लग्जरी कार पुल में आकर फंसी गई, और बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए। वही जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है और अब यह पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। साथ ही रविवार से 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गयी है, जबकि इस हफ्ते उत्तराखंड के अन्य अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.