ईशा देओल के तलाक के फैसले से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र!

By New31 Uttarakhand

बता दें की पिछले हफ्ते, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने भरत तख्तानी से अलगाव का एलान कर हर किसी को चौंका दिया। 12 साल की शादी और दो बच्चों के बाद, दोनों ने संयुक्त बयान के जरिए अलग होने की घोषणा की। पूर्व लव बर्ड्स ने साझा किया कि उन्होंने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपनी राहें अलग करने का फैसला किया है। हालांकि, सह-अभिभावक के रूप में उनकी बेटियों राध्या और मिराया का सर्वोत्तम हित उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रहेगा। इसी बीच खबर सामने आई है कि ईशा के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बेटी के इस फैसले से दुखी हैं। हीमैन को उम्मीद है कि उनकी बेटी भरत से अलग होने पर दोबारा विचार करेंगी।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘धरम पाजी अलगाव के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि ईशा अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। भरत देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं, जबकि ईशा पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं और वह चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें। हालांकि, इससे ईशा और भरत की बच्चियों पर भी प्रभाव पड़ेगा इसीलिए धरम पाजी चाहते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।’धर्मेंद्र इस बात से भी चिंतित हैं कि ईशा और भरत के अलग होने से उनकी पोती मिराया और राध्या पर क्या प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट में लिखा है, ‘ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।’ 

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.