हल्द्वानी में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है। दरअसल गौलापार निवासी एक मरीज का कार्ड टेस्ट और एलाइजा रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। साथ ही एक अन्य रोगी का कार्ड टेस्ट भी पॉजीटिव आया है। हालांकि मरीज की एलाइजा रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं और बेस अस्पताल में 19 वर्षीय और 25 वर्षीय दो मरीज भर्ती हैं। वही अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि दूसरे मरीज का एलाइला जांच के लिए दिया है। दोनों की हालत स्थिर है। हफ्तेभर पहले डेंगू के दो मरीज मिले थे, लेकिनउनका एलाइजा निगेटिव मिला था। निजी अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया था।
हालांकि जिले में पिछले पांच वर्षों में साल 2019 में तीन हजार से अधिक डेंगू मरीज मिले। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग समेत लोगों को जागरूक करने के लिए वालंटियर को तैनात किया है। अब तक हल्द्वानी डेंगू के प्रकोप से मुक्त रहा। वही जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के अनुसार डेंगू से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं।