हल्द्वानी में वन तस्करों ने बरसाई गोलियां, रेंजर सहित 3 वनकर्मी घायल

By New31 Uttarakhand

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ जंगल में गश्त पर गए वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिस दौरान रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को गोली लग गयी। आपको बता दे तराई केंद्रीय वन प्रभाग में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, कुछ दिन पहले ही वन विभाग और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वन विभाग ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि जंगल में गस्त पर गए वनकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज की है। जहां रेंजर रूपनारायण गौतम सहित दो अन्य वन कर्मियों को गोली लगी है। फिलहाल घायल वन कर्मी सुरक्षित हैं। हालाँकि सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। वही पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी की करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर जंगल में लकड़ी काटने के फिराक में है। जिसके तुरंत बाद टीम ने मौके पर छापामारी की तो वन तस्करों से आमना सामना हो गया। लेकिन वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद वन कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, हालाँकि फिल्हाल घायल वन कर्मियों को रुद्रपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.