प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी पौड़ी पहुंचे ,जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरप्रदेश में अतीक अहमद के मर्डर पर कहा कि भगवत गीता में कहा गया है ,जो हुवा सब अच्छे के लिए हुआ और जो लोग आशावादी है वो ये सोचकर चलते हैं की जो भी हुआ ठीक हुआ है .
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीड़ के पेड़ को अभिशाप बताने के बजाय उसे वरदान बताया और कहा की चीड़ के पेड़ का दोहन सही से किया जाए जो चीड़ के पेड़ो से प्रदेश में 75000 लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सकता है ,बता दें की फॉरेस्ट फायर से प्रदेश के जंगल में इन दिनो जमकर धधक रहे हैं ,जिसमे चीड़ के पेड़ वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण भी बन रहे हैं.
जिससे वन संपदा भी खाक हो रही हैं, वहीं राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने नगर पालिका और निकाय चुनाव पर फोकस कर पार्टी को एकजुट होकर भाजपा का वोट बैंक बढ़ाने के निर्देश दिए है और साथ ही कल्पना सैनी ने कहा है की ईयर एम्बुलेंस की सहूलियत पहाड़ों में होनी चाहिए ताकि हायर सेंटर पहुंचने में मरीज को देर न हो.