उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान अक्सर सड़कों पर जमा पाला भी हादसों को न्योता दे रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर चकराता की ओर जा रही 5 दोस्तों की कार पाले में रपट कर अनियंत्रित होकर सीधा गहरी खाई में समा गई। जिसमें कार सवार सभी दोस्तों को गंभीर चोटे आई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 5 दोस्त आज शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे कार मे सवार होकर चकराता लोखंडी की ओर घूमने निकले थे। तभी जैसे ही उनकी तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पहुँची तो सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण रपट गई जिसके चलते कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पैराफिट को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
जिसके कारण कार मे सवार युवक- युवतियों की चीख पुकार मच गई । तभी चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने स्वयं घायलों का रेस्क्यू कर लिया था । बताया जा रहा है कि सभी घायलों को 108 के जरिए सीएचसी चकराता अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर डॉक्टर ने 24 वर्षीय करन रावत को मृत घोषित कर दिया। जबकि ऋषभ, आकाश, वैशाली, सपना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून के हायर सेंटर रेफर किया गया है ।