उत्तराखंड में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश में इन दिनों शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियों को और बढ़ा दिया है. लोग ठंड में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और जरूरी कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज फिर बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
वहीं राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 25°C व न्यूनतम तापमान 9°C रहने का अंदेशा है। आपको बता दे मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 18 जनवरी से एक बार फिर मौसम खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा उधम सिंह नगर, हरिद्वार जनपद सहित मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाए रहने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। वही गुरुवार को पहाड़ों में खूब बर्फबारी हुई। जिसके चलते बदरीनाथ, मलारी हाईवे बंद पड़ा है। औली की सड़क पर टीवी टावर से आगे बर्फ और पाला गिरने से छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद रही।