उत्तराखंड मे एक ही दिन गुलदार ने दो बच्चो को उतारा मौत के घाट

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड में गुलदार का जानलेवा आतंक लगातार जारी है। आपको बता दे गुरुवार को एक ही दिन में गुलदार ने दो घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली। दरअसल बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 5:00 बजे तीन साल की बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी। वही इसी दौरान घर के बाहर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हालाँकि परिजनों ने मासूम को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाने का खूब प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। साथ ही आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौके से बच्ची का शव बरामद हुआ है। वही बच्ची के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

तो वही दूसरी तरफ उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में 14 साल के लड़के को भी गुलदार उठाकर ले गया और उसे भी मार दिया। दरअसल नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिचवा भूड़ में गुलदार घर के किनारे घात लगाए बैठा था। लेकिन 14 साल का लड़का इससे बेफिक्र होकर आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान मौका देखकर गुलदार ने लड़के पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। बता दे गुलदार के हमला करते ही 14 साल का गुरप्रीत सिंह जोर से चिल्लाया। हालाँकि बेटे को चिल्लाते सुन पिता उसे बचाने भागे लेकिन शोर करते हुए लोगों को अपनी ओर आते देख गुलदार गुरप्रीत को पास के गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया। जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया। जहाँ अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.