हल्द्वानी के बरसाती नाले में बहे बाइक सवार, दिल दहलाने वाला विडिओ आया सामने

By New31 Uttarakhand

नैनीताल जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश से दमुवाढूंगा शिवपुरी में बरसाती नाले के बहाव में एक व्यक्ति की बाइक बह गई। हालाँकि गनीमत रही की बाइक सवार दोनों व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ और उन्हें सुरक्षित निकल लिया गया l वही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बाइक को बाहर निकाला। हालाँकि एक व्यक्ति का मकान धंस गया जबकि टीपी नगर में एक ट्रैफिक पोल के गिरने से सड़क किनारे खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल हल्द्वानी में रकसिया नाला, कलसिया नाला और देवखड़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही कई जगह नाले-नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा है। साथ ही भारी वर्षा को देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार चेतावनी जारी कर रही है कि बरसाती नाले और नदियों को पार ना करें, उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दे मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया।

साथ ही प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थानों और चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से रोकथाम हेतु नैनीताल पुलिस की सभी टीमों द्वारा जिले में जगह-जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है। वही शनिवार की हुई बारिश को हल्द्वानी शहर में 118 एमएम रिकॉर्ड किया गया और नैनीताल में सबसे ज्यादा 134 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि कालाढूंगी में 103 एमएम बारिश हुई है। साथ ही सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे तथा तटीय और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाय एवम सुरक्षित स्थानों में जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.