उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम थमा हुआ है। हालांकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारों का दौर जारी है। आपको बता दे हल्द्वानी में मंगलवार देर रात से बारिश जारी है। जिससे उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया है। दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।साथ ही बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो कभी भारी तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक दिल्ली में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। बता दे IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी बारिश, दून समेत चार जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
