जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर की लडाई मे हुआ जमकर पथराव

By New31 Uttarakhand

संभल शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज यानी रविवार की सुबह ही शुरू किया गया था। लेकिन जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो मस्जिद की ओर भारी संख्या में भीड़ पहुंचने लगी। आपको बता दे सुबह करीब 9:00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस फोर्स को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा। हलाकि ये बात भी सामने आ रही है की पुलिस की हवाई फायरिंग के बाद दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई । जिसके बाद से ही वहाँ की स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है।

जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बाद से ही शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इसी मामले में मंगलवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और प्रतिवादी पक्ष की काफी लोग वहाँ मौजूद थे। साथ ही शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भी मुरादाबाद और बरेली मंडल के करीब आठ जिलों के पुलिस बल को तैनात किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि उस समय सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बांस बल्ली से बेरिकेडिंग करके पीएसी जवानों को तैनात किया गया जिससे लोगों की भीड़ उस ओर ना जा सके।

वही बात करे इस पुरे मामले की तो संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद हुआ। दरअसल मंगलवार को यहां पर हिंदू पक्ष ने दावा किया कि यह जामा मस्जिद नहीं, बल्कि हरिहर मंदिर है। जिसको लेकर कोर्ट में याचिका लगी, और इसपर सुनवाई के आदेश भी दिए गए। जिसके चलते आज रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे से यहां सर्वे किया जाना था और एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच यहाँ बड़ी संख्या में उपद्रवी इकट्ठा हो गए और हंगामे के बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर डीएम, एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा हैं और पूरे इलाके में तनाव की स्थिति कायम है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.