हल्द्वानी में 66 परिवारों के आशियानों पर मंडराया खतरा

By New31 Uttarakhand

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में मानसून आने से तबाही का मंजस दिखाई देना शुरू हो गया है। बता दे उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने के बाद बीती रात से काफी मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही नैनीताल में बारिश के तांडव से लोग अपने ही घर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए है। दरअसल नैनीताल जिले में रक्सिया और कलसिया नाला कहर बरपा रहा है। वही भीमताल में हुयी देर रात बारिश से लोगो के घरो में मलबा घुस गया है और मूसलाधार बारिश के बाद हल्द्वानी में 66 परिवारों के आशियानों पर खतरा मंडराने लगा है।

जिसके बाद लोगो की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को हल्द्वानी के SDM ने पुलिस टीम के साथ रक्सिया और कलसिया नाले का निरिक्षण किया। हालांकि निरिक्षण करने के बाद शासन ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र और खतरे में आने वाले घरो को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है और जल्द ही लोगो को घर खाली करने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही SDM का कहना है की लगातार हो रही बारिश से हल्द्वानी में 3 दिन का अलर्ट जारी किया है और 66 घरो को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। जिनका फिलहाल काठगोदाम नगर पालिका इंटर कॉलेज में रहने की व्यवस्था की गयी है।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.