उत्तराखंड में सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है ।बता दे नामांकन कर चुके उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापसी की 30 मार्च अंतिम तिथी थी। जिसके बाद अब सत्ता संग्राम में कुल 55 प्रत्याशी मैदान में आमने सामने है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार उत्तराखंड में कुल 63 उम्मीदवारो ने नामांकन किया था, इसमें गुरुवार को जांच के बाद हरिद्वार में 7 की उम्मीदवारी ख़ारिज हो गयी थी। वही शनिवार को नाम वापसी का दिन तय था जिस दौरान एक मात्र अल्मोड़ा संसदीय टीम पर निर्दलीय अर्जुन कुमार देव ने नामांकन वापस लिया है। बता दे अब प्रदेश की पांचों लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7 , नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस सूची में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 83,37,914 अंकित की गई है। इनमें 43,17,579 पुरुष और 40,20,038 महिला मतदाता हैं। अंतिम सूची में पुरुष और महिला, दोनों मतदाताओं की संख्या में 8675 पुरुष और 8032 महिला मतदाताओं की वृद्धि हुई है।