उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिसके चलते फरवरी के महीने में अचानक पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिली। जहां चारों धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके थे इतना ही नहीं धनोल्टी, चकराता, बुरांशखंडा, नागटिब्बा, और सुरकंडा में भी जमकर बर्फबारी हुई। बता दे फिर उत्तराखंड के चार जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं 26, 27 और 28 फरवरी को प्रदेश भर में बारिश होगी।मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी के लिए आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
26 फरवरी को चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने के आसार हैं। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।वहीं 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रदेश भर में बारिश होने के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 26, 27 और 28 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है।भारी बर्फबारी को देखते हुए 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़के बंद होने की संभावना जारी की है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजली, पानी के पाइप लाइन प्रभावित हो सकती है और पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है