उत्तराखंड में यहाँ खाई में गिरी कार,पूरी रात खाई में पड़े रहे दो युवक

By New31 Uttarakhand

उत्तराखंड में लगातार दर्दनाक हादसों की खबर सामने आती हैं वही फिर पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है.जहां हादसे के बाद पूरी रात दोनों युवक खायी में पड़े रहे बता दे थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती देर रात शनिवार को हुआ, लेकिन हादसे का पता रविवार को चला.जहां कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें घूमने निकले दो युवकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों युवक घर से कार लेकर घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे.ऐसे में उनके न लौटने पर परिजन रातभर चिंतित रहे. दोनों को फोन भी लगाया गया, लेकिन सिग्नल न होने की वजह से उनका फोन नहीं लगा. ऐसे में रातभर उनकी काफी खोजबीन की गई.

वही रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे गांव बकरी चराने गए ग्रामीण की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार और लाश पर पड़ी जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । जिसके बाद थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।वहीं, खतरनाक खाई में रस्सी के सहारे स्थानीय युवाओं की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। जहां करीब 100 मीटर नीचे खाई में पड़े पहले शव को रस्सी के सहारे से बमुश्किल सड़क पर पहुंचाया। जहां स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत के रूप में कि। वहीं, दूसरा शव वहां से 200 मीटर दूर खाई में पड़ा मिला। जिसे रस्सी के मदद से चढ़ाई चढ़कर सड़क तक लाया गया। जिसकी शिनाख्त सुनील सिंह बोरा के रूप में हुई है । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी वही प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना के वक्त सड़क पर घना अंधेरा था, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह रावत पेट्रोल पंप में काम करता था। जिसका एक साल पहले विवाह हुआ था। जबकि, सुनील सिंह बोरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.