भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम तीन सीमर्स और दो स्पिनर के साथ इस मैच में खेल रही है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है। यह बांग्लादेश का सिर्फ तीसरा भारतीय दौरा है। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है। हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
IND Vs Bangladesh: लंच के बाद तीसरे ओवर में ही भारत को लगा बड़ा झटका, पंत 39 रन बनाकर आउट
