Kolkata Rape Case: सामने आया आरोपी संजय रॉय का CCTV फुटेज, मिला अहम सुराग

By New31 Uttarakhand

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दे इस घटना की रात का एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमे साफ साफ दिख रहा है की संजय रॉय किस वक्त सेमिनार हॉल मे गया उसके हाथ मे क्या था जब वो सेमिनार हॉल मे गया वो किस वक्त सेमिनार हॉल से बाहर निकला और उस वक्त उसके पास क्या था। बता दे ये CCTV फुटेज उसी सेमिनार हॉल के पास का है जहाँ ये घटना घटी थी। और ये CCTV फुटेज इस केस का पोकता सबूत है क्युकी इस फुटेज मे आरोपी संजय रॉय साफ साफ सेमीनार मे जाते हुए दिख रहा है साथ ही जब संजय सेमिनार के अंदर गया तो उसके गले मे ब्लूटूथ नैक बैंड था लेकिन जब वो सेमिनार से बाहर आया तो उसके गले मे से ब्लूटूथ नैक बैंड गायब था। दरअसल ये ही ब्लूटूथ बैंड पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है। दरअसल ये सीसीटीवी फुटेज 9 अगस्त की देर रात 3 से 4 बजे का है। जिसमे संजय रॉय आरजी कर अस्पताल में नजर आ रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही संजय को गिरफ्तार भी किया गया गया है। फुटेज में संजय जींस और टी-शर्ट पहने साथ ही हाथ मे हेलमेट लिए नजर आ रहा है। दरअसल इस तरह का हेलमेट कोलकाता पुलिस के अधिकारी इस्तेमाल करते हैं, जो वर्दी का हिस्सा है।

चलिए आपको वारदात वाली रात की CCTV की टाइमलाइन बताते है बता दे सुबह के 3 बजकर 42 मिनट पर आरोपी संजय रॉय आरजी कर अस्पताल के गेट से अंदर घुसता है और गेट के पास बाइक पार्क करता है उसके बाद 3 बजकर 48 मिनट पर संजय रॉय इमरजेंसी बिल्डिंग में घुसता है और बिल्डिंग के रैंप पर नजर आता है। वही 4 बजकर 3 मिनट पर अपराध स्थल यानी सेमिनार हॉल के पास संजय रॉय तीसरी मंजिल के गलियारे में नजर आता है। जिसके बाद 4 बजकर 32 मिनट पर आरोपी संजय रॉय तीसरी मंजिल पर चेस्ट वॉर्ड से बाहर आते हुए दिखाई देता है। जिसके बाद 4 बजकर 37 मिनट पर संजय रॉय बाइक पर सवार होकर आरजी कर अस्पताल से निकल जाता है।

हालाँकि संजय रॉय का केस अब वकील कविता सरकार लड़ेंगी जिनका बयान भी सामने आया है उनका कहना है की संजय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी हैं और वो इस टेस्ट मे पुरा सहयोग करेगा साथ ही संजय भी यही चाहता है की असली आरोपी सबके सामने आये।

Related News

मनोरंजन

News Letter

Your email address will not be this published. Required fields are News Today.