कोलकाता रेप मर्डर केस मे बड़ा अपडेट सामने आया है आपको बता दे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष सहित चार आरोपियों को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इससे पहले पुलिस ने सिविक वांलटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था, जो कि इस मामले में मुख्य आरोपी है लेकिन अब संदीप घोष के साथ साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान का नाम शामिल है। संदीप और संजय के बारे मे तो आप लोग जानते ही होंगे लेकिन आज हम बात करने वाले है इन तीन किरदारों के बारे मे जिन्हे संदीप के साथ गिरफ्तार किया है।
किरदार नंबर एक बिप्लव सिंह
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार के मामले में बिप्लव सिंह सह आरोपी है। दरअसल बिप्लव मां तारा ट्रेडर्स का मालिक है और इस मामले में एफआईआर भी मां तारा ट्रेडर्स के नाम से दर्ज की गई है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि बिप्लव के पिता मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके हैं। उसने अपने पिता के संबंधों का फायदा उठाकर पहले अस्पताल में पोस्टर-बैनर बनाना शुरू किया और फिर धीरे धीरे दवाईयों की सप्लाई का काम शुरू कर दिया।
किरदार नंबर 2 सुमन हाजरा
बता दे अस्पताल में मटेरियल की सप्लाई का काम करने वाला सुमन हाजरा और संदीप घोष बहुत अच्छे दोस्त हैं। ये सरकारी दवाओं से लेकर मेडिकल उपकरणों को खरीदकर उन्हें दोबारा बाजार में बेचने का काम किया करता था। साथ ही इसकी हाजरा मेडिकल शॉप के नाम से दुकान भी है। इतना ही नही बल्कि सुमन और बिप्लव कोलकाता शहर के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। साथ ही दोनों भ्रष्टाचार के मामले में संदीप के बहुत खास सहयोगी भी रहे हैं।
किरदार नंबर 3 अफसर अली खान
संदीप घोष के खास लोगों में से एक नाम अफसर अली खान का भी आता है। वही पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने बताया कि संदीप अपनी सुरक्षा में प्राइवेट सिक्योरिटी रखता था जिसमे संजय के साथ साथ अफसर भी बाउंसर का काम करता था। इसके साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में होने वाली वित्तीय अनियमितताओं मे अहम भूमिका निभाता था। इसलिए इसकी गिनती भी संदीप के बहुत खास सहयोगी मे होती है।